चैत्र नवरात्रि आने में कुछ ही समय बाकी है. नवरात्रि का पावन त्योहार हिंदू धर्म के लोगों द्वारा बड़े ही धूम-धान से मनाया जाता है। साल में 4 बार नवरात्र आते हैं। दो नवरात्र गुप्त रूप से मनाए जाते हैं तो दो सार्वजनिक तौर पर मनाए जाते हैं। ये पर्व नौ दिनों तक चलता है। इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। ये पर्व हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक होता है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को कन्याओं का पूजन किये जाने की भी परंपरा है।
डॉ.नेहा शिवगोत्रा जी ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है और 11 अप्रैल 2022 को इसका समापन होगा. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है ऐसे में इसके लिए कुछ सामग्रियों की जरूरत होती है. तो आइए जानते हैं नवरात्रि पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट-
मां दुर्गा की पूजन सामग्री
- आम के पत्ते - चावल - लाल कलावा - गंगा जल - चंदन - नारियल - कपूर - जौ - गुलाल - लौंग - इलायची - 5 पान - सुपारी - मिट्टी का बर्तन - फूल - श्रंगार का सामान - चौकी -आसान - कमलगट्टा
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त चैत्र घटस्थापना शनिवार, अप्रैल 2, 2022 .
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक
अवधि - 02 घण्टे 21 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 12 बजे से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक (घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.)
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 01, 2022 को 11 बजकर 53 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त - अप्रैल 02, 2022 को 11 बजकर 58 मिनट तक.
Dr. Neha Shivgotra Astrologer and numerologist www.astroneha.com
|