साल का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार, 20 अप्रैल को लगेगा। जिसकी अवधि सुबह 07 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की अमावस्या तिथि के दिन यह ग्रहण लगेगा.
ज्योतिषी डॉ. नेहा शिवगोत्रा ने बताया कि सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में पड़ रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारतवर्ष में तो अदृश्य है इसलिए इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.परंतु बाकी स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया, लेटिन अमेरिका आदि देशों में ये दिखाई दे रहा है, वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण को खगोलीय घटना से देखा जाता है. तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है.
सूर्य ग्रहण में वृष राशि, धनु राशि, मीन राशि के जातकों के लिए शुभ प्रभाव दिखेगा. इसके अलावा मकर राशि, कन्या राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि के जातकों पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
Astrologer & Numerologist Dr. Neha Shivgotra Www.astroneha.com
|