साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण 5 मई की रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. कुल 4 घंटे 18 मिनट तक चलने वाला ये ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.चंद्रग्रहण में भगवान विष्णु के सहस्त्र नामो का पाठ करना चाहिए.
ज्योतिषी डॉ नेहा शिवगोत्रा ने बताया ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भारत में या चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालांकि जब ग्रहण लगता है तो उसके कुछ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. उस दौरान पूजा-पाठ खाने पीने की मनाही रहती है.
चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस ग्रहण पर 12 साल बाद चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है, जिसमें मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु की युति होने जा रही है.
Dr. Neha Shivgotra Astrologer & Numerologist www.astroneha.com
|