सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है, जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजन करते हैं।
यह माह आध्यात्मिक उत्थान, मनोकामना पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का शुभ समय माना जाता है। सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई यानी आज से होने जा रही है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा.सावन के सोमवार व्रत की तिथियां
14 जुलाई - पहला सोमवार व्रत 21 जुलाई - दूसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई - तीसरा सोमवार व्रत 04 अगस्त - चौथा और अंतिम सोमवार व्रत
इसके बाद 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ यह पावन महीना समाप्त होगा।
𝗗𝗿. 𝗡𝗲𝗵𝗮 𝗦𝗵𝗶𝘃𝗴𝗼𝘁𝗿𝗮 𝗔𝘀𝘁𝗿𝗼𝗹𝗼𝗴𝗲𝗿 & 𝗡𝘂𝗺𝗲𝗿𝗼𝗹𝗼𝗴𝗶𝘀𝘁
|